वर्ष 2024 में होने वाली वार्षिक इंटरमीडिए की परीक्षा में शामिल होने के लिए फार्म भर चुके वैसे विद्यार्थी जो स्कूल नहीं आ रहे हैं, उन्हें प्रवेश-पत्र नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश भेजा है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने जिलों को भेजे पत्र में कहा है कि निरीक्षण के क्रम में देखा जा रहा है कि परीक्षा फॉर्म भर चुके विद्यार्थि अपने स्कूल में उपस्थित नहीं हो रहे हैं।
इससे उनके पठन-पाठन व परीक्षा की तैयारी पर विपरित प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसलिए आदेश दिया जाता है कि वैसे विद्यार्थी को चिन्हित कर स्कूल में उनकी उपस्थिति सुनिश्चत करायी जाए।
ऐसे विद्यार्थियों को नोटिस देते हुए नामांकन रद्द करने की कार्रवाई की जाये। साथ ही ऐसे विद्यार्थियों को वार्षित इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का प्रवेश-पत्र किसी भी परिस्थिति में निर्गत नहीं किया जाये।
फॉर्म भर चुके हैं तो भी कक्षाएं अनिवार्य
दसवीं व बारहवीं का फार्म भर चुके छात्र-छात्राओं का भी कक्षाएं करनी पड़ेगी। कक्षा पूरी नहीं करने पर नाम काट दिया जाएगा। उन्हें परीक्षा में बैठने भी नहीं दिया जाएगा।
ये बातें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सहरसा में शुक्रवार को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने मनोहर स्कूल के निरीक्षण के दौरान छात्रों की कॉपी देखी। जिसके बाद उन्होंने हिन्दी व अंग्रेजी की राइटिंग में सुधार करने को कहा। दरअसल, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रैक्टिकल क्लास में निरीक्षण को पहुंचे एसीएस श्री पाठक ने लगभग आधा दर्जन छात्राओं को बिना ड्रेस में देखा। पूछने पर छात्राओं ने बताया कि कोचिंग से वह सीधे स्कूल पहुंची है। जिस कारण ड्रेस में नहीं आ पाई। उसके बाद अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिलाधिकारी से मुखातिब होते कहा कि अगर फार्म भरा छात्र-छात्रा भी कक्षा पूरी नहीं करता है तो उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
एसीएस ने सभी कक्षा के लिए विशेष क्लास चलाने का निर्देश दिया। वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि स्कूलों द्वारा ली गई परीक्षा की कॉपी छात्रों को दिखाना है।
0 Comments