Board Exams 2024 : हर साल दो बार होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा ! जाने इसके फायदें

Board Exams 2024 : अगर आप भी एक विद्यार्थी हैं और 10th और 12th की पढ़ाई कर रहे हैं तो हमारा आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है.

हम आपको बता देना चाहते हैं कि, केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान ने यह कहा कि 10th और 12th कक्षा की Board Exams उन्होंने कहा कि, Board Exams में एक बार अवसर मिलने के डर से विद्यार्थीयों को तनाव का सामना करना होता है इसी तनाव को घटाने के लिए यह विकल्प पेश किया जा रहा है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम कोशिश कर रहे है कि, 2024 से साल में दो बार Board Exams आयोजित किया जाए.

Board Exams साल में दो बार

केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान ने यह कहा कि विद्यार्थियों के पास Engineering प्रवेश परीक्षा JEE की तरह ही साल में दो बार (10वीं और 12वीं कक्षाओं की Board Exams ) में शामिल होने का विकल्प होगा. विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर चुन सकते हैं पर यह पूरी तरह से वैकल्पिक (Optional) होगा, कोई बाध्यता नहीं होगी.

अनिवार्य नहीं होगा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, अक्सर विद्यार्थी यह सोच - सोच कर तनावग्रस्त हो जाते हैं कि अगर उनका Board Exams अच्छा नहीं गया

तो एक साल बर्बाद हो जाएगा, उन्होंने मौका गंवा दिया या फिर वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. धर्मेंद्र प्रधान ने यह कहा कि, अगर विद्यार्थी परीक्षा के पहले सेट में प्राप्तांक (Score) से संतुष्ट है, तो वह अगली Board Exams में शामिल न होने का विकल्प चुन सकता है और कुछ भी अनिवार्य नहीं होगा.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान द्वारा August में घोषित कि गई नई पाठ्यचर्या (Curriculum) की रूपरेखा के मुताबिक, Board Exams साल में दो बार आयोजित होंगी. धर्मेंद्र प्रधान ने यह कहा कि, साल में दो बार Board Exams आयोजित करने की योजना पर उन्हें विद्यार्थियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.


Bihar Board WhatsApp groups



0 Comments

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now