Army MES Recruitment 2023 : सेना सैन्य इंजीनियर सेवा (Army Military Engineer Service- MES) के तरफ से अलग-अलग प्रकार के 41822 पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन किया गया है। आपको बताते चलें जिसमे
- Architect Cadre (Group A),
- Army Barrack & Store Officer,
- Army Supervisor (Barrack & Store),
- Army Draughtsman, Army Storekeeper,
- Army Multi Tasking Staff (MTS) और Army Mate का पद शामिल है.
आप इन पदों (Army MES Recruitment 2023) के लिए सेना सैन्य इंजीनियर सेवा (Army Military Engineer Service- MES) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Army MES Recruitment 2023 Short Details
Army MES Recruitment 2023 Vacancy Details
सेना सैन्य इंजीनियर सेवा (Army Military Engineer Service - MES) के तरफ से अलग- अलग प्रकार के 41822 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया गया है। आपको बताते चलें जिसमे Architect Cadre (Group A ),
Supervisor (Barrack & Store), Army Draughtsman, Army Storekeeper, ArmyArmy Barrack & Store Officer, ArmyMulti Tasking Staff (MTS) 3 Army Mate का पद शामिल है।
Army MES Recruitment 2023 Eligibility Criteria
Army MES Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्राप्त होने की Last Date तक उम्मीदवारों के पास Official Notification में उल्लिखित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य होगा। अर्थात Online Apply करने की अंतिम
तिथि को शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करने के लिए संदर्भ तिथि माना जाएगा। यदि इस तिथि तक किसी अभ्यर्थी के पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नहीं होगी तो वह Online Application Form भरने के लिए अयोग्य माना जायेगा।
आपको बताते चलें इस पदों MES Recruitment 2023 ) पर ऑनलाइन आवेदन करने अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालयों से 10वीं / 12वीं पास या समकक्ष होनी चाहिए।
Army MES Recruitment 2023 Age Limit
बताते चलें Indian Army में आई अलग अलग प्रकार के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक की आयु सीमा विभाग के तरफ से जारी की जाती हैं ऐसे में Indian Army में आई अलग अलग प्रकार के पदों पर Online Apply
करने के लिए Age Limit क्या क्या रखी गयी हैं इसके बारे में नीचे बताया गया हैं। अगर आप भी इस पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 Years तथा अधिकतम आयु सीमा 30 Years निर्धारित की गयी हैं।
Army MES Recruitment 2023 Application fee
Indian Army में आई अलग अलग प्रकार के पदों (Army MES Recruitment 2023 ) पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक की Application Fees अलग अलग वर्ग के उम्मीदवार के लिए अलग अलग निर्धारित की गयी हैं।
इसमें कुछ ऐसे भी वर्ग हैं जिन्हें कोई भी आवेदन शुल्क (Online Application Fees) नहीं देना होगा इसका मतलब यह की इन वर्ग के उम्मीदवार बिल्कुल फ्री में इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Army MES Recruitment 2023 Selection Process
सेना सैन्य इंजीनियर सेवा (Army Military Engineer Service - MES) के तरफ से अलग-अलग प्रकार के 41822 पदों उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जाएगा। (Army MES Recruitment 2023 Online Apply).
- Document Verification (Screening)
- Written Exam
- Medical Examination
- Interview
Army MES Recruitment 2023 Required Documents
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate )
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
Army MES Recruitment 2023 Apply Process
- इन Army MES Recruitment 2023 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Army MES की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
- Army MES की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज सामने आएगा।
- जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form ) होगा।
- अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा ।
- जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन अपलोड करना होगा।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।
- अंत में भविष्य में जरूरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
0 Comments