Bihar Post Matric Scholarship 2023-24: SC ST BC & EBC के लिऍ ऑनलाइन ऑवेंदन शुरू, ऐसे करे ऑनलाइन ऑवेंदन

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 SC/ST/BC& OBC

नमस्कार दोस्तों क्या आप भी दसवीं पास कर चुके हैं और अब बिहार के रहने वाले SC ST BC & EBC विधार्थी है तो हम आपको इस आर्टिकल में हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं और इस लेख के माध्यम से विस्तार से Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 के बारे में बताएंगे ताकि आप सभी छात्र छात्राएं इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सके! 


Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 important Date-


Apply Online Start Date -

16-08-2023

Apply Online Last Date -

30-09-2023


Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 आवेदन कौन कर सकते हैं



  • केवल बिहार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएंआवेदन कर सकते हैं
  • बिहार सरकार 2023-24 सत्र में एडमिशन कराने वाले छात्र छात्राओं को एक लाख से चार लाख तक का स्कॉलरशिप राशि देने जा रही है यह राशि सभी छात्र छात्राओं को नहीं दिया जाएगा इसके लिए कुछ पाठ्यक्रम जोड़े गए हैं जिनके तहत दी जाने वाली राशि अलग अलग रखा गया है
  • Note:- पोस्ट मैट्रिक( प्रवेशकोत्तर) छात्रवृत्ति योजना लागू की है जो इसी सत्र 2023-24 से प्रभावी होगी मान्यता प्राप्त गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की तुलना में सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी की छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने में प्राथमिकता दी जाएगी


Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 नए योजना में किए गए हैं प्रावधान-

नए योजना में किए गए हैं प्रावधान के अनुसार बिहार के अंदर स्थापित भारतीय प्राप्त होगी संस्थान( पटना), राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थान( पटना) , राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान ( पटना), केंद्रीय कृषि संस्थान और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय( पटना), भारतीय प्रबंधन संस्थान ( बोधगया), चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, एलएनएम आर्थिक विकास व समाज परिवर्तन संस्थान समेत अन्य संस्थानों में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा राज्य के बाहर केंद्रीय एवं अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ ले सकते हैं

Bihar post matric scholarship Higher Education एक लाख से चार लाख की छात्रवृत्ति?-


पाठ्यक्रम का नामछात्रवृत्ति राशि
प्रबंधन शिक्षा₹75000
चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान व अन्य₹400000
आईआईटी₹200000
एनआईटी₹125000
मेडिकल, एग्रीकल्चर व फैशन₹125000
कानून पाठ्यक्रम₹125000


इन कोर्स के अलावा बाकी बची कोर्स के लिए निम्न प्रकार से दी जाएगी? 


पाठ्यक्रम का नामछात्रवृत्ति राशि
11th,12th₹2000
BA,BSC,B.COM एवं अन्य समकक्ष कोर्स₹5000
MA,MSC ,MCOMएवं अन्य समकक्ष कोड₹5000
ITI₹5000
3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स ( पॉलिटेक्निक व समकक्ष)₹10000
वेबसाइट एवं अन्य तकनीकी कोर्स₹15000


Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 के लिए पात्रता?

इस स्कॉलरशिप के लिए लाभ लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को नीचे बताई गई सभी योगिता की पूर्ति करनी होगी जो निम्न प्रकार है- 

  1. आवेदक बिहार के अस्थाई निवासी होने चाहिए
  2. ST/ST/BC/EBC वर्ग के होने चाहिए
  3. माता पिता अभिभावक की वार्षिक का ₹300000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
  4. आवेदक के पास चालू मोबाइल नंबर होनी चाहिए
  5. आवेदक के पास ईमेल आईडी होनी चाहिए
  6. आवेदक के पास शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र होनी चाहिए
  7. आवेदक जिस भी कॉलेज में दाखिला करवाए हैं उस कॉलेज का नामांकन रसीद होनी चाहिए
  8. आवेदक के पास Bonafide Certificate सर्टिफिकेट होनी चाहिए
  9. आवेदक के पास जाति आवासीय आय होने चाहिए


Bihar post matric scholarship Registration Documents-

  1. Adharcard
  2. Mobile Number
  3. Email ID
  4. Bank Passbook
  5. Income certificate
  6. Cast certificate
  7. Residence Certificate

Bihar post matric scholarship Form Final Submit Documents-

  1. User ID & Password
  2. Admission Fee Rasid
  3. Matric Marksheet
  4. Previews Year Marksheet
  5. Bonafide Certificate


सभी छात्र छात्राएं जो दसवीं पास कर चुके हैं और बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार है-


  1. Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले इनके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा
  2. होम पेज पर आने के बाद आपको SC &ST और BC & EBC का विकल्प मिलेगा


Bihar Post matric scholarship 2023-24 Importnat link 


Apply  for BC/EBC /OBC students

Click here


Apply For SC/ST Students

Click here


Official website

Click here

Join WhatsApp Group

Click here

Join Telegram Group

Click here



0 Comments

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now